जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथी पर गाँधी नगर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिलाध्यक्ष आशीष यादव समेत सपाईयों ने अपने नेताजी को याद कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। सपाईयों ने अपने नेताजी को याद करते हुए लोकसभा चुनाव में धर्मेन्द्र यादव को जिताने का दृढ़ संकल्प लिया।


गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि श्रद्धये नेता जी से जुड़े सैकड़ो संस्मरण ऐसे हैं जो आज याद आ रहे हैं.उन्होंने सदैव ही समाज के शोषित, पीड़ित, वंचित लोगों की आवाज़ को उठाने का कार्य किया. उन्होंने अकेले अपने दम पर समाजवादी पार्टी रूपी इतना विशाल वटवृक्ष खड़ा कर दिया। नेता जी ने राजनारायण, डॉ. राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर, बाबा साहेब के आदर्शों पर चलकर समाज के हर कमज़ोर वर्ग के लिये सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया। जब जब वह सत्ता पर काबिज हुए तब तब तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया।देश की सीमा पर शहीद होने वाले सैनिकों का शव उनके घर तक सम्मान से पहुंचे यह फैसला भी नेता जी द्वारा लिया गया था।


मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश जैसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री बने।उनका जन्म बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था परंतु अपनी मेहनत और जनता के प्रति समर्पण की भावना से वह राजनीति के शिखर तक पहुंचे। उन्होंने आगे कहा कि नेताजी हमेशा यह चाहते थे कि केंद्र की सरकार में समाजवादी पार्टी की भागीदारी हो जिससे समाज के हर वर्ग के लिये कल्याणकारी कार्य किए जा सकें। आज हम सभी समाजवादी कार्यकर्ता उनको श्रद्धांजलि देने के लिये एकत्र हुए हैं उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी सभी सपा कार्यकर्ता एकजुट होकर बदायूँ से धर्मेन्द्र यादव को रिकॉर्ड मतों से जिताकर संसद में भेजने का काम करें।

गोष्ठी का संचालन गुलफाम सिंह यादव ने किया।
इस मौके पर जिला महासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान, बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य, सहसवान विधायक ब्रजेश यादव, शेखुपुर विधायक हिमांशु यादव, कैप्टन अर्जुन, विपिन यादव, संतोष कश्यप, ओमवीर सिंह, अशोक यादव, किशोरीलाल शाक्य, सतीश यादव, अहमद परवेज़ बबलू, नत्थूराम कश्यप, नरोत्तम सिंह, वैभव उपाध्याय, शुएब नकवी, मंतोष यादव, प्रदीप गुप्ता, निखिल यादव, चंद्रकेश यादव, फ़िरोज़ खां, जमीर खां, डोरीलाल बघेल, फरजाना बी, प्रेमवती यादव, मधु सक्सेना, खजाना देवी, मोरसिंह जाटव, राहुल कुर्मी, जाहिद गाज़ी, पिंटू पटेल, हरिभान सिंह, राजपाल शर्मा, पुरुषोतम शर्मा, भावेश यादव, कमल यादव, रिंकी सरदार, आरती ठाकुर, बबिता कश्यप, शब्बू खान, अनुपम सुभाषिनी, इमा इज़हार, ज्योति वाल्मीकि, रामा कश्यप, विनीता कश्यप, रिंकी श्रीवास्तव, रामबेटी, भगवती, मिथिलेश कश्यप, अर्चना शर्मा, सुनीता यादव, प्रेमवती शाक्य, प्रभात अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *