बदायूँ (सू0वि0)। कोरोना काल में गरीब परिवारों की बिगड़ती स्थितियों को संवारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर यूपी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। इसके तहत अब राज्य के भीतर योजना का लाभ लेने वाले परिवारों को राशन लेने के दौरान उसे सही सलामत घर ले जाने के लिए एक बैग भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा बैग में निशुल्क खाद्यान्न वितरित किए जा रहे हैं। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उचित दर की दुकानों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शनिवार को बिल्सी विधायक आरके शर्मा ने ग्राम बिचोला टप्पा जामनी, शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने ग्राम रसूलपुर एवं बिसौली विधायक कुसाग्र सागर ने नगर फैजगंज बेहटा में राशन की सरकारी दुकानों पर पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क राशन सहित बैग वितरित किए।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अभी भी ज्यादातर घरों में प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बढ़ते प्रदूषण की वजह से इसे प्रतिबंधित किया जा चुका है। हालांकि कुछ ऐसे लोग हैं जो मार्केट से सब्जियां या फिर कोई सामान लाने के लिए कपड़े के बैग का इस्तेमाल करते हैं। बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। इसके लिए अब सरकार इको-फ्रेंडली बैग्स का विकल्प लेकर आई है, जो न सिर्फ देखने में खूबसूरत है बल्कि अन्य बैग की तरह इसे कहीं भी कैरी किया जा सकेगा। इको-फ्रेंडली बैग हल्के, फैशनेबल और छूने में मुलायम है। बैग को लंबे समय तक बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है। यह टिकाऊ भी है। यही वजह है कि अधिक सामान कैरी करने के लिए इसका इस्तेमाल बखूबी किया जा सकेगा। इससे पर्यावरण को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। राशन को घर ले जाते वक्त किसी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े और न ही राशन लाने के लिए अपने पास से किसी प्रकार का प्रबंध करना पड़े। जिले की सरकारी राशन की दुकानों पर सभी लाभार्थियों को राशन के साथ बैग भी निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।
—-