जिला सम्वाददाता

बदायूँ । सैंजनी गांव के पास की जमीन एचपीसीएल चिन्हित जमीन के मुआयने के बाद बड़े इथेनॉल प्लांट लगाए जाने की तैयारी जोरो पर है। इसके लिए बाउंड्री वाॅल का कार्य हो चुका है, अन्य कार्य भी किए जा रहे हैं। काफी समय पहले से स्वीकृत पहंुचमार्ग पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया जा रहा है, जिसकी निर्माण गति धीमी पाए जाने पर डीएम ने इसे तेज कराने के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने उपजिलाधिकारी दातागंज राम सिरोमणि एवं अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी अमर सिंह के साथ दातागंज के गांव सैजनी के निकट निर्माणाधीन इथेनॉल प्लांट के निर्माण कार्य का जायजा लिया। यहां प्राज इडस्ट्री लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड ने डीएम को अवगत कराया कि लगभग सौ करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन इथेनॉल प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है। यहां पराली और गाय के गोबर से कम्प्रेस बायोगैस(सीबीजी) बनाई जाएगी, जिसका उपयोग आॅटोमोबाइल इडस्ट्री में किया जाएगा। इस टैक्नाॅलोजी का यह देश का पहला प्लांट है। इथेनॉल प्लांट लगने से किसानों को सबसे बड़ा फायदा होगा। किसानों के धान के पुआल को कंपनी अच्छे दामों में खरीदेगी। तेल व गैस की अग्रणी कंपनी एचपीसीएल आसपास के गांवों का विकास कराएगी। स्थानीय युवकों को यहां रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। दुनिया में सीमित पेट्रो पदार्थों की वजह से आत्मनिर्भरता लाने के लिए सरकार इन दिनों इथेनॉल के प्लांट खोलने पर ज्यादा जोर दे रही है। बदायूं का प्रोजेक्ट भी इसी कवायद का हिस्सा है। डीएम ने निर्देश दिए कि काफी समय से पहुंचमार्ग स्वीकृत किया जा चुका है। लेकिन अभी तक इसका काम लम्वित है, इसे तेजी से किया जाए। सभी कार्य मानक व गुणवत्तानुसार किए जाएं किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *