जिला सम्वाददाता
बदायूँ । उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते मैदानी क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ने लगा है। इसको दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों ने गतिविधियों का जायजा लिया।
बुधवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देश पर अधिकारियों ने अपने सम्बंधित क्षेत्रों का जायजा लगातार ले रहे हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि बांध सुरक्षा की जाती रहे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी व्यवस्थाएं पूरी रहें, कहीं भी असुविधा, जनहानि व पशुहानि न होने पाए। खानपान सहित दवाओं की व्यवस्थाएं पूरी रहें।