(त्योहारी सीजन में सब्ज़ियों के दाम आसमान पर )
जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : डेढ़ गुनी से दो गुनी महंगी हुई सब्जियां पिछले एक सप्ताह की तुलना में प्याज,टमाटर,गोभी,लौकी, तोरई,परवल,भिंडी,बैगन आदि सब्जियों की कीमते डेढ गुनी से ज्यादा बढ़ गई है । सब्जियों की लगातार बढ़ रही कीमत पिछले दिनों हुई बारिश के चलते सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई थी ओर नई सब्जी आने में अभी वक्त लगेगा । यही वजह है कि आवक कम होने के चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है । सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह से आम लोगों के रसोई का बजट भी गड़बड़ा गया है । लोगों का कहना है कि सब्जी महंगी होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है । सब्जियों की कीमतों में लगातार वृद्धि पिछले दिनों हुई बारिश के चलते हो रही है क्योंकि बारिश के चलते सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई थी । सब्जी के व्यापार से जुड़े लोगो का मानना है कि इसमें अभी गिरावट नहीं आने वाली है । एक तरफ जहां डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छूने लगी है तो वहीं दूसरी तरफ सब्जियों की कीमत में भी आग लग चुकी है । पिछले एक सप्ताह की बात करें तो सब्जियों की कीमत पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह तकरीबन डेढ़ गुनी हो चुकी है । कई सब्जियों के दाम तो 2 गुना तक बढ़ गये है । लगातार बढ़ते दामों की वजह से आम लोगों के किचन का बजट प्रभावित हो रहा है । वही दूसरी तरफ सब्जी कारोबारियों का कहना है कि सब्जी की कीमतों में बढ़ोत्तरी पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से हुई है ।
सुभाष चौक: सब्जी विक्रेता राम बिहारी का कहना है कि सब्जियों के दाम करीब डेढ़ गुना बढ़ गया है और बरसात होने की वजह से सब्जियां गल गई है। इसलिए दाम बढ़ गया। जैसे पिछले हफ्ते पुराना आलू 15 रूपये किलो बिक रहा था अब 25 रूपये किलो बिक रहा है । नया आलू 30 रूपये बिक रहा था अब 40 रूपये किलो बिक रहा है । फूल गोभी 25 रूपये बिक रही थी अब 40 से 50 रूपये , टमाटर 30रूपये किलो बिक रहा था जो 50-60 रूपये किलो बिक रहा है । लौकी 15 रूपये किलो बिक रही थी आज 30 रूपये किलो बिक रही है । हरी मैथी 90 रूपये किलो थी अब 120 -140 रूपये है। हरी सब्जियों के दाम लगातार आसमान छू रहे है । बिक्री में भी काफी कमी आई है ।