बदायूँ । स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम के अन्तर्गत विटामिन ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० विक्रम सिंह पुंडीर द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में प्रातः 11.30 बजे किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ द्वारा विटामिन ए की खुराक के साथ – साथ मां का स्तनपान, आयोडीनयुक्त नमक का सेवन करना , कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण और उनका संवर्धन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही विश्व हिपेटाइटिस दिवस का भी शुभारम्भ किया गया। लैब में उपस्थित महिला का सैंपल लेकर उसको हिपेटाइटिस बी के बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी ।
शुभारम्भ के दौरान डॉ० रेखा रानी मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डॉ सुशील कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 मोहम्मद असलम जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ0 पवन कुमार उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ संदीप वाष्णेय बालरोग विशेषज्ञ, सुधा सोलंकी जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, सुभाष डीएमसी यूनीसेफ मो0 शारिक डीएमसी यूनीसेफ एवं श्री उमेश राठौर अर्बन कोर्डिनेटर उपस्थित रहे।
