बदायूँ : एसएसपी बदायूँ के निर्देशन में चलाये जा रहे शान्ति व्यवस्था भंग करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत मंगलवार को थाना कुंवरगांव पुलिस ने 06 नफऱ अरोपित रामऔतार प्रजापति पुत्र सियाराम निवासी ग्राम कैली थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ , राजेश य़ादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम रानीपुर मोड खन्नानगर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार , सोनू पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम ज्वालापुर निकट लाल मन्दिर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार , अशोक पुत्र कालीचरन नि0ग्राम कैली थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ , कय्यर अली पुत्र शाहिद अली व नत्थू पुत्र वलोरजा निवासी ग्राम लाही फरीदपुर थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया है।
थाना सहसवान पुलिस द्वारा 06 नफर आरोपित ऋषिपाल पुत्र सरनाम सिह , ओमेंद्र पुत्र ऋषिपाल ,थान सिंह पुत्र लटूरी सिंह , नरेश पाल पुत्र लटूरी सिंह निवासी ग्राम अल्हेदादपुर धोबई थाना सहसवान जनपद बदायूं , नाथीराम पुत्र लाखन सिंह और शिशुपाल पुत्र जौहरी निवासी ग्राम लवेदपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं एवं थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 01आरोपी रामवीर पुत्र गीतम सिंह निवासी ग्राम दांदरा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।