बदायूँ शिखर प्रतिनिधि
बदायूँ :युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल विभाग बदायूं के तत्वाधान में पिछले माह हुई विकास क्षेत्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों की दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिवस आज स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेड़ी बदायूँ में एथलेटिक्स तथा कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौरान अतिथि गणों द्वारा खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु उत्साहवर्धन के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिता में विजई खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर हौसला अफजाई की गई।
प्रतियोगिता का संचालन पंकज शर्मा ने किया।आज पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में आकाश प्रथम, रामशरण द्वितीय व सोमेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं 400 मीटर दौड़ में सुमित यादव प्रथम, दिव्यांश द्वितीय एवं विकास यादव तृतीय रहे। वहीं 800 मीटर दौड़ में महेंद्र मौर्य प्रथम हरभजन तृतीय एवं गोपाल तृतीय रहे। 1500 दौड़ में राहुल मौर्य प्रथम, पुनीत द्वितीय व राकेश कुमार तृतीय रहे वहीं 3000 मीटर दौड़ में पुनीत प्रथम, कामेंद्र द्वितीय व कुंवर पाल तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में छाया प्रथम, वंदना द्वितीय एवं नेहा तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में निशा प्रथम, वंदना द्वितीय एवं नेहा तृतीय स्थान पर रही। 800 मीटर दौड़ में सुनीता प्रथम, सुमन द्वितीय व सरस्वती तृतीय स्थान पर रही। 1500 मीटर दौड़ में सुनीता यादव प्रथम, निशा द्वितीय व हर्षवती तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद में स्वीटी प्रथम, वंदना द्वितीय एवं काशिफा तृतीय स्थान पर रही।
सभी विजेता खिलाड़ियों को राज्य मंत्री नगर विकास महेश चंद गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0 दल अधिकारी गोपाल राम द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन जिला युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 दल अधिकारी गोपाल राम के नेतृत्व में राहुल चौबे, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 दल अधिकारी कांति प्रसाद, सुमित कुमार गौतम, मनोज कुमार, विशाल पाल, रंजीत कुमार, नरेंद्र कुमार, विकास नारायण शर्मा, हिम्मत सिंह, नितिन कुमार बुधपाल, वरिष्ठ पी0टी0आई0 रामदास यादव, एथलेटिक्स कोच प्रवेश गाजी, हिमांशु उपाध्याय, सुधीर यादव, सतवीर सिंह आदि का सहयोग रहा। राहुल चौबे ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस 16 तारीख को वॉलीबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई जाएंगी।