बदायूँ। आज युवा क्रांतिकारी छात्र संगठन की एक बैठक संगठन के कार्यालय पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन के संस्थापक पुनीत कुमार कश्यप एडवोकेट ने की व संचालन जिला संयोजक योगेंद्र सागर ने किया।
संगठन के संस्थापक पुनीत कुमार कश्यप ने कहा कि संगठन के 26 वें स्थापना दिवस पर संगठन द्वारा नगर के विद्यालयों में, शहीद स्मारक पर व धार्मिक स्थलों पर संगठन द्वारा 26 पौधों का पौधारोपण संगठन की जिला व नगर इकाई द्वारा किया जाएगा और उन सब की जिम्मेदारी संगठन के पदाधिकारियों को दी जाएगी जिससे उनकी सही से देखभाल हो सके।शाम को संगठन द्वारा एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।
संगठन के जिलाध्यक्ष प्रयाग सिंह ने कहा कि संगठन लगातार 26 वर्षों से छात्रों हितों में कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा उन्होंने कहा कि युवा क्रांतिकारी छात्र संगठन के स्थापना दिवस पर संगठन द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम दिन पौधारोपण व काव्य गोष्ठी, दूसरे दिन सदस्यता अभियान व तीसरे दिन संगठन से जुड़े पूर्व कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर संस्थापक समिति के उपाध्यक्ष योगेश पटेल, निखिल गुप्ता, मुनीश कुमार, विशाल वैश्य, रवि जौहरी, अरुण पटेल, देशपाल सिंह, श्रीकांत सक्सेना, राजेंद्र शाक्य, दीपक भारद्वाज, उपेंद्र कश्यप ,शंकरलाल, अजय कुमार, शिव कुमार यादव, ने अरविंद कुमार, मुनीश वर्मा, सुनील कुमार, आदि संगठन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।