बदायूँ (सू0वि0)। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सन्तोष कुमार ने अवगत कराया है, कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण अनुदान योजनान्तर्गत सरकारी चिकित्सक की संस्तुति पर सहायक उपकरण (ट्ाईसाइकिल, बैशाखी, व्हीलचेयर, श्रवणयंत्र, ब्रेलकिट, लेप्रोसीकिट, स्मार्ट केन एवं बनावटी हांथपैर) निःशुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्रता निम्नवत है-ऐसे दिव्यांगजन जिनकी अथवा जिनके अभिभावकों की ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय रू0 46080/-तथा शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय रू0 56560/-से अधिक नहीं है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत अथवा इससे अधिक। गत तीन वर्षों में सम्बंधित सहायक उपकरण प्राप्त न हुआ हो।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक पात्र दिव्यांग व्यक्ति निर्धारित आवेदन पत्र जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन कक्ष सं0-103 में जमा करायें, जिससे उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जा सके।