बदायूँ शिखर प्रतिनिधि

बदायूँ : समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव व सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव के निर्देश पर आज पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष बलवीर सिंह यादव उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरशन निविदा संविदा कर्मचारी से संघ के 23 सितम्बर 2021 से चल रहे धरने में पहुंचे तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम का ज्ञापन धरना दे रहे पदाधिकारियों से ग्रहण किया।
इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष बलवीर सिंह यादव ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा संविदाकर्मियों को प्रत्येक माह ई0 एस0 आई0 की मद में एक मोटी रकम दी जा रही है परन्तु आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है तथा उस रकम का गबन किया जा रहा है इसी मुद्दे पर 7 सितम्बर 2021 से इको गार्डन लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।आपके द्वारा दिया गया ज्ञापन पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव व सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचा दिया जाएगा तथा आने वाले विधानसभा सत्र में भी जनप्रतिनिधि द्वारा उठाया जाएगा।
इस अवसर पर धीरेंद्र सिंह,विपिन राठौर,राजीव यादव,सुरेंद्र चन्द्र पाल,सत्यपाल शर्मा,हरियेन्द्र सिंह,कुँवरपाल शर्मा,राकेश सागर,ग्लैडविन,प्रेमपाल प्रजापति,वीरपाल सिंह,आजिम हुसैन,संजू कुमार,राजवीर,राकेश कुमार सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *