सम्वाददाता द्वारा
बदायूँ । जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी संतोष कुमार ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं हेतु प्री-मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक एवं टाॅप क्लास छात्रवृत्ति योजना संचालित की जाती है, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा बेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट स्काॅलरशिप्स डाॅट जीओवी डाॅट इन पर जाकर उपलब्ध विकल्प में आवेदन कर सकते हैं।
इसके क्रम में अनु सचिव, (डी0बी0टी0) मंत्रीमण्डल सचिवालय, भारत सरकार नई दिल्ली के कार्यालय ज्ञापन द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु समय-सारणी निर्गत की गयी है। वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु निर्धारित समय यह है कि आॅनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन हेतु पोर्टल खुलने की तिथि 18 अगस्त 2021, पोर्टल पर प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन स्वीकार करने हेतु नियत अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2021, पोर्टल पर पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन स्वीकार करने हेतु नियत अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2021, प्रथम स्तर के सत्यापन की नियत अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर 2021, द्वितीय स्तर के सत्यापन हेतु नियत अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 है।