BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के ई-मेल दिनांकित 11.04.2020 के क्रम में प्राप्त उ. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्रांक : कैम्प-मैमो-23/एसएलएसए-15/2020(पीएस/सरन), दिनांकित 14.04.2020 के द्वारा अवगत कराया गया है कि महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) के प्रसार के कारण, भारत सरकार सोशल डिस्टेंसिंग/आईसोलेशन को सुनिश्चित करने के लिए बहुत प्रयास कर रही है। इस कठिनाई के समय, बहुत से लोगो को कानूनी मुद्दों का सामना करना पड़ सकता है। महिलाऐं एवं बच्चे समाज के कमजोर वर्गों में से एक है। इस सन्दर्भ में, भारत सरकार ने वन स्टॉप सेंटर और महिला हेल्पलाईन की स्थापना की है। इस सन्दर्भ में निर्देशित किया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वन स्टॉप सेंटर एवं महिला हेल्पलाईन को संचालित करने वाले अधिकारीगण से समन्वय स्थापित कर टेलीफोन, वीडियों टूल्स, जूम या किसी अन्य तकनीक के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं एवं बच्चों को विधिक सहायता प्रदान करें। साथ ही दो महिला अधिवक्तागण को विधिक सहायता प्रदान करने हेतु नामित करते हुए उनके नाम व मोबाईल नंबर वन स्टॉप सेंटर को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए है।
तत्क्रम में श्रीमती कृष्णा देवी, नामिका अधिवक्ता (मो.नं.-9719557875) एवं कु. निरूपमा शर्मा, अधिवक्ता मध्यस्थ (मो.नं.-9536246813) को नामित करते हुए निर्देशित किया जाता है कि वन स्टॉप सेंटर एवं महिला हेल्पलाईन की अपेक्षानुरूप महिलाओं एवं बच्चों को टेलीफोन, वीडियों टूल्स, जूम या किसी अन्य तकनीक के माध्यम से विधिक सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त राज्य प्राधिकरण के पत्रांकः कैम्प-मैमो-23/एसएलएसए-15/2020(पीएस/सरन), दिनांकित 14.04.2020 के द्वारा अवगत कराया गया है कि उ. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा हेतु किए जा रहे प्रयासों के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता हेतु एक लीगल एड टोल-फ्री हेल्पलाईन नंबर 1800-419-0234 चलाई जा रही है। इस लीगल-एड-हेल्पलाईन नंबर पर अधिवक्ताओं सुश्री शशिकला पाण्डेय (मो.नं.-9450019664), श्री दीपांशु दास (मो.नं.-9451321172) एवं श्री दुष्यन्त कुमार मिश्रा (9415424592) की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध है। इस आदेश की प्रति वन स्टॉप सेंटर, बदायूँ को भी प्रेषित की जाये।
(देवेन्द्र सिंह फौजदार)
सचिव,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
बदायूँ।
पत्रांक व दिनांक : उक्तवत्।
प्रतिलिपि-
1- माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ को अवलोकनार्थ सादर प्रेषित।
2- श्रीमती कृष्णा देवी, नामिका अधिवक्ता को अनुपालनार्थ प्रेषित।
3- कु. निरूपमा शर्मा, अधिवक्ता मध्यस्थ को अनुपालनार्थ प्रेषित।
4- वन स्टॉप सेंटर, जिला महिला अस्पताल, लावेला चौक, बदायूँ को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
5- समस्त पराविधिक स्वयंसेवकगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ को अपने पास-पड़ोस में प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रेषित।
6- समस्त समाचार-पत्रों को आम जनमानस को जागरूक करने हेतु निःशुल्क प्रकाशनार्थ प्रेषित।
सचिव,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
बदायूँ।