बदायूँ । जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, सीएमओ डाॅ0 विक्रम सिंह पुण्डीर, व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की।
जल निगम के अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत नयी पाइप पेयजल योजनाओं के निर्माण हेतु राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ द्वारा सूचीबद्ध फर्म मैसर्स पी०एन०सी० इन्फाटेक प्रा० लि०-एस०पी०एम०एल० ज्वाइंट वैनचर, आगरा को जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, बदायूँ द्वारा 346 ग्राम पंचायतों के 501 राजस्व ग्रामों की सूची आवश्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध करायी गयी थी। पूर्व में फर्म द्वारा प्रेषित 69 नग ग्राम पंचायतों के 103 राजस्व ग्रामों के पाइप पेयजल योजना के प्राक्कलन को जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, बदायूँ द्वारा अनुमोदनुपरान्त राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ को भेजे जा चुकें हैं। इसके अतिरिक्त सूचीबद्ध फर्म द्वारा 99 ग्राम पंचायतों के 141 राजस्व ग्रामों की पाइप पेयजल योजनाओं के प्राक्कलन खण्ड को उपलब्ध कराये गये हैं। इन 99 नग प्राक्कलनों में 01 नग प्राक्कलन की लागत 05 करोड़ से अधिक है एवं शेष 98 नग प्राक्कलनों को खण्ड स्तर पर जल जीवन मिशन कार्यक्रम की गाइड लाइन्स एवं समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के अनुरूप परीक्षण कर सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी हैं। डी०पी०आर० जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन प्रत्येक योजनान्तर्गत 01 नग शिरोपरि जलाशय, 01 नग ट्यूववैल, पाइप लाइन, गृह संयोजन, पम्प हाउस , स्टॉफ क्वार्टर, सोलर पैनल एवं तत्सम्बन्धी कार्य प्रस्तावित हैं।
डीएम ने निर्देश दिए कि बचे कार्याें को तत्काल प्रभाव से तेज गति से कराए जाएं। इन परियोजना के पहंुच मार्ग का सत्यापन कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं। जिन कार्याें का आरंभ नहीं हुआ है, उन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि कार्याें में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वालों को किसी भी दशा में क्षम्य नहीं किया जाएगा। सभी कार्य समय पूर्ण किए जाएं। नियमित निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता का जायजा लेते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *