परिजनों ने कहा हत्या तो पुलिस ने कहा- गिरने से हुई मौत

जिला संवाददाता

विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : शहर से गुरुवार को लापता हुई मासूम बच्ची भारती का शव शुक्रवार को उसी के घर से कुछ दूर नाले में मिला। बच्ची का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को निकलवा कर कब्जे में ले लिया है। परिजनों का आरोप है कि किसी ने बच्ची की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया। दूसरी तरफ पुलिस यह कयास लगा रही कि नाले में गिरने से बच्ची की मौत हुई है। बता दे कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाहर खां सराय निवासी राजेंद्र प्रजापति की तीन साल की बेटी भारती गुरुवार सुबह दरवाजे पर बैठी मूंगफली खा रही थी। इसी दौरान बच्ची लापता हो गई। परिजनों समेत आसपास के इलाके के लोगों ने बच्ची की तलाश में पूरा मोहल्ला छान मारा। हर संभावित स्थान पर उसे तलाशा गया। यहां तक कि आसपास के मौहल्ले में भी लोग उसकी तस्वीर दिखाकर बच्ची के बारे में जानकारी लेते रहे। शाम को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। शुक्रवार दोपहर मासूम का शव मोहल्ले के ही नाले में उतराता हुआ मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं परिजनों का कहना है, किसी ने उनकी बेटी की हत्या कर नाले में शव फेंका है। हालांकि किसी से रंजिश की बात से परिजन इनकार कर रहे हैं। सदर कोतवाल डीएस धामा ने बताया, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बच्ची के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *