जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ :आज राजाराम महिला इंटर कॉलेज बदायूँ में एक विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।विज्ञान संगोष्ठी का संचालन शिक्षिका ज्योति सागर द्वारा किया गया। विज्ञान संगोष्ठी का विषय “रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना, समय की मांग, संभावनाएं एवं चुनौतियां”रखा गया।
विज्ञान संगोष्ठी में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अनिता सिंह ने छात्राओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी ।छात्राओं ने विज्ञान संगोष्ठी के विषय पर अपने विचारों को रखा। विज्ञान संगोष्ठी में कक्षा 11 बी की छात्रा सृष्टि पटेल प्रथम व अपूर्व सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं।