जिला सम्वाददाता

बदायूँ । मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता के अन्तर्गत आज 13 नवम्बर शनिवार को प्रत्येक बूथ पर नये वोट बनवाने, मतदाता पहचान पत्र मे किसी त्रुटि में संशोधन, 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और ऐसे व्यक्ति जो वर्तमान विधान सभा क्षेत्र से अन्य कहीं जा चुके है अथवा मृतक हो चुके हैं, उनका नाम मतदाता सूची से हटवाने हेतु बूथ लेबिल अधिकारी से मिलने हेतु लोगों को जागरूक किया गया।

शुक्रवार को पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इण्टर काॅलेज बदायूँ तथा एन0ए0 इण्टर काॅलेज बिल्सी में मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाकर प्रेरित किया कि छात्राएं मतदान बूथ पर जाकर नए वोट बनवाएं। इसके अलावा जिले में विभिन्न विद्यालय में भी जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा कई विद्यालय में चुनाव पाठशाला लगा कर भी नये वोट बनवाने, मतदाता पहचान पत्र मे किसी त्रुटि में संशोधन, 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और ऐसे व्यक्ति जो वर्तमान विधान सभा क्षेत्र से अन्य कहीं जा चुके है अथवा मृतक हो चुके हैं, उनका नाम मतदाता सूची से हटवाने हेतु जागरूक व प्रेरित किया गया ।

सभी छात्रों को अपने परिवार, दोस्तों, गली, मोहल्लें, गाँव तथा रिस्तेदारों में सभी को आज 13 नवम्बर शनिवार को लगने वाले मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प में पहुँचकर वोटर लिस्ट में अपना मतदाता विवरण जांच करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे मतदाता सूची शुद्ध हो सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *