व्यूरो चीफ
बदायूँ । आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आयोजित अभियान के क्रम में उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा जनपद में 02 अक्टूबर शुक्रवार को तहसीलदारों एवं पराविधिक स्वयं सेवकगण अर्चना, शिव कुमार, कुलदीप शर्मा, मनोज कुमार, रामवीर शर्मा, ओम सिंह, मुरारी लाल, विनोद कुमार, करन सिंह, अन्टू सिंह, मो0 सद्दाम, नवल किशोर, भगवान सिंह, वीरेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, रजत कुमार गुप्ता, विजय कुमार, रामवीर शर्मा-द्वितीय, नीतू यादव, पूजा, सुशील कुमार के सहयोग से जिला मुख्यालय, तहसील सदर, सहसवान, बिसौली, बिल्सी एवं दातागंज में विभिन्न विधिक साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर हजारों की संख्या में लोगों को साक्षर/जागरूक किया गया।
इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के अन्तर्गत जैसे विधिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु अत्यधिक प्रभावी एवं कम खर्चीली योजनाओं का क्रियान्वयन करना। ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब तथा श्रमिक बस्तियों में समाज के कमजोर एवं अपवंचित वर्गों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी देने हेतु विधिक सहायता शिवरों का आयोजन करना। पारिवारिक व अन्य विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाने हेतु परामर्श एवं सुलह समझौता केन्द्रों का संचालन करना। प्री-लिटिगेशन विवादों के निस्तारण हेतु लोक अदालत का आयोजन करना। अभियुक्तों को रिमाण्ड स्तर पर विधिक सहायता प्रकोष्ठ के माध्यम से जेल में निरूद्ध बन्दियों को उनके अधिकारों की जानकारी एवं विधिक सहायता प्रदान करना आदि के बारे में बताया गया।