बदायूँ । जिलाधिकारी दीपा रंजन ने विभागों को निर्देश दिए है कि पौधारोपण का कार्य प्रगति पर किया जाए, विभाग ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर लक्ष्य पूरा करें, साथ ही यह भी निर्देश दिए है कि पौधों को सिर्फ लगाना ही नहीं है, बल्कि उनको बचाना भी है।

शुक्रवार को कलेक्टेªट स्थित सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुईं, जिसमें डीएम ने समस्त विभागों के निर्धारित कार्यों की विभागवार समीक्षा की। जिलाधिकारी द्वारा जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा के दौरान समस्त अधिकारियांे को निर्देश दिये गये कि समस्त वृक्षारोपण क्षेत्रों की शत प्रतिशत जियो टेगिंग करायें एवं कराये गये वृक्षारोपण की अपने स्तर से विभागीय अथवा मनरेगा योजना से सुरक्षा व्यवस्था करायें। जिलाधिकारी द्वारा जनपद का गंगा एक्शन प्लान बनाने हेतु राज्य स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा निर्धारित प्रोफार्मों में गंगा के किनारे स्थित अर्बन लोकल बाॅडीज एवं गंगा ग्रामों का एक्शन प्लान बनाकर प्रस्तुत करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत उझानी, सहसवान, कछला, उसैत, उसांवा, क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बरेली, जिला पंचायत राज अधिकारी, बदायूॅ, जिला कृषि अधिकारी, बदायूॅ एवं जल शक्ति विभाग आदि को सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिए गये। उनके द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियम 2016, कन्शस्ट्रक्शन डिमोलेशन नियम 2016, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन नियम 2016, ई-बेस्ट प्रबन्धन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016, जनपद में प्रवाहित डेªन्स एवं स्थापित, फ्लड प्लेन एरिया का निर्धारण, बायोमास/गार्वेस दहन से जनित उत्सर्जन के नियंत्रण, औद्योगिक उत्सर्जन के नियंत्रण, रोड डस्ट, वाहनों से जनित उत्र्सजन के नियंत्रण आदि के जनपद की अनुपालन की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत जिन स्थानीय नगर निकायों ने विकास कार्य पूर्ण नहीं किये हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत चिन्हित एच0सी0एफ0 की संख्या स्पष्ट करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बरेली को निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभागीय निदेशक, डी0सी0 मनरेगा, डी0पी0आर0ओ0, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, बदायूॅ व सहसवान एवं अन्य विभागों के समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *