बदायूँ = आज दिनांक 20.09.2021 को वारंटी/वांछित अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त लालमन पुत्र रामदीन नि0 ग्राम हबीबपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 2090/21 धारा 308/323/504 भादवि तथा थाना उसावां पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त देवेंद्र पुत्र मनीराम नि0 ग्राम गूरा बरेला थाना उसावां जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 278/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही के अन्तर्गत थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 04 अभि0गण 1. पप्पू पुत्र देवेंद्र नि0 ग्राम व थाना जरीफनगर जनपद बदायूं 2. धर्मपाल पुत्र देवकरण नि0 ग्राम रनिया थाना गुन्नौर जनपद संभल 3. रामविलास पुत्र सतीश 4. फतेह सिंह पुत्र गुलफाम नि0गण ग्राम जाहिदपुर ताहिरपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त संतराम पुत्र गंगाराम नि0 ग्राम चंगासी थाना हजरतपुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगण का चालान अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में करते हुए सम्बन्धित को मा0 न्यायालय के सम़क्ष पेश किया गया ।
