बदायूँ : थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 01 वारंटी एवरन पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम ताहिरपुर जाहिदपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं वाद संख्या 7220/20 धारा 325,324, 323, 308, 504 भादवि को गिरफ्तार किया गया।थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त सत्यवान पुत्र रमेश निवासी ग्राम भोगा जीत नगरिया थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।
थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1.वेदपाल पुत्र भोजराज नि0 कुआंडाडा थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ 2.विजय सिंह पुत्र कालीचरण नि0 भांसी थाना कुंवरगांव जनपद बदायूँ को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।
