बदायूँ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहवाजपुर स्थित विश्व हरि मंदिर पर दीपों का पर्व दीपावली व गोवर्धन पूजन सामूहिक रूप से धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर गोबर से बने गोवर्धन पर्वत का पूजन कर सभी ने संयुक्त रूप से परिक्रमा व आरती की साथ ही महिलाओं ने भजनों का गुणगान किया ।
कार्यक्रम के उपरांत श्री कृष्ण एकादशी युवा दशहरे के प्रोग्रामों में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया रूपांक अग्रवाल ,इशांक अरोरा, गौरांग अग्रवाल ,देवांश अरोरा ,कुणाल सक्सेना आदित्य ठाकुर, अंशी ,वंशी गौरी, स्नेहा।
कार्यक्रम में निर्दोष सक्सेना, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल ,संजय अरोरा आकाश सक्सेना, प्रजेश सक्सेना ,सुनील आर्य , ओपी शर्मा , विकास ठाकुर आदि का सहयोग रहा ।
