बदायूँ, जिला सम्वाददाता । निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार आजादी को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने हेतु कमाण्डर पूरनमल (अ0प्रा0)जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, बदायूँ की अध्यक्षता में कार्यालय प्रांगण में जनपद की वीरनारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष ने 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी एवं सभी वीरनारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा सैनिक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। समारोह में वीरनारियों के साथ आये हुए पारिवारिक सदस्य एवं सैनिक कल्याण कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।