बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ । स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाताओं को जागरुक करने हेतु मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में विद्यालय के समस्त छात्रों के लिए नवीन वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया कि जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है या जनवरी 2022 के लिए 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, ऐसे नागरिक अपने संबंधित पोलिंग बूथ पर जाकर फॉर्म नंबर 6 भरकर नवीन मतदाता आवश्यक रूप से बने।
नवीन वोट बनवाने के लिए फॉर्म नंबर 6 दो रंगीन पासपोर्ट साइज के फोटो आधार कार्ड की छाया प्रति व जन्मतिथि के लिए हाई स्कूल के अंक तालिका या अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करके वोट अवश्य बनवाएं। वोट का प्रजातंत्र में बहुत बड़ा महत्व है इसलिए समय पर मतदान अवश्य करें तथा मतदान करने हेतु सभी नागरिकों से अनुरोध करें। इस अवसर पर सीपी सिंह प्रधानाचार्य व के हरी लाल, सहायक अध्यापक हरी बाबू सक्सेना, राजेंद्र सिंह, स्वतंत्र कमल, शैलेश कुमार, बृजेश कुमार शिक्षकगण उपस्थित रहे।