बदायूँ (सू0वि0)।  कोरोना वायरस के नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांवों में कितनी सक्रियता है, इसी की ज़मीनी हकीकत परखने के लिए डीएम ने डीपीआरओ, एसडीएम सदर एवं अन्य अधिकारियों के साथ कई गांवों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से बातचीत टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। डीएम ने उनसे स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने, दवाओं व किट के वितरण के सम्बंध में भी जानकारी ली।

शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने जिला राज पंचायत अधिकारी डाॅ0 सरनजीत कौर एवं उप जिलाधिकारी सदर लाल बहादुर के साथ विकास खण्ड जगत के अन्तर्गत लखनपुर एवं आमगांव पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए टीकाकरण शिविर एवं आॅब्जर्बर रूम का जायजा लिया। उन्होंने आशा एवं आंगनबाड़ी से कोरोना वायरस के अन्तर्गत घर-घर जाकर सर्वे करने व किट के वितरण के सम्बंध में जानकारी ली। आशाओं ने डीएम को अवगत कराया कि गांव में घर-घर जाकर परिवार के प्रत्येक सदस्य से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है, उनसे पूछा जा रहा है कि परिवार में किसी सदस्य खांसी, नज़ला, बुखार, सांस लेने में दिक्कत, स्वाद में कमी सीने में दर्द जैसी समस्याएं तो नहीं है। पल्स आॅक्सीमीटर से उनकी जांच भी की जा रही है। डीएम ने आशों को निर्देश दिए कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण प्रतीत होते हैं, तो उसे तत्काल आइसोलेट कर उनकी जांच कराएं एवं किट उपलब्ध कराएं। डीएम ने गांव में निगरानी टीम की सक्रियता के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य की टीम के आने के बारे में भी जानकारी ली।

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग, जिन्होंने कोरोना वायरस से बचाव का एक भी टीका नहीं लगवाया है, वह कोविड-19 का टीका अवश्य लगवा लें, इससे वह स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि टीकाकरण अवश्य करवाएं जिससे बीमारी न बढ़े। डीएम ने कहा कि टीकाकरण को लेकर किसी तरह के भ्रम में न आएं, टीकाकरण से आप और आपके परिवार दोनों का लाभ है। किसी भी प्रकार की अफवाह को न फैलाए और न ही फैलने दें। डीएम ने निर्देश दिए कि गांव में नियमित साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन नियमित रूप से होता रहे। उन्होंने ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी तय करते हुए निर्देशित किया है कि ग्राम प्रधान घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण के लिए शिविर में लाएं। गांव का साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाएं, कहीं भी जल भराव न होने पाए।

—-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *