बदायूँ : थाना सहसवान पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त असव्वर पुत्र मुन्तयाज निवासी ग्राम वाजपुर थाना सहसवान बदायूँ एसीसी वदायूं में गिरफ्तार किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही मे थाना बिसौली पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- वीरेंद्र पाल पुत्र अनोखेलाल 2- ओमप्रकाश पुत्र अनोखेलाल निवासी गण ग्राम मिठामई थाना बिसौली जिला बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया । थाना सहसवान पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- -छुन्ने खां पुत्र अच्छन नि0मौ0 शहवाजपुर कस्वा व थाना सहसवान जनपद बदायूँ 2- अफजाल पुत्र मुन्ने खां नि0 उपरोक्त को अऩ्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1. यादराम पुत्र फकीरी 2. रक्षपाल पुत्र रामचंद्र निवासी गण ग्राम मालपुर ततेरा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।