अवशेष वेतन में खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा बरती जा रही अनियमितताएं
सामूहिक अवशेष वेतन भुगतान का आदेश जारी करने की मांग।
जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से नवनियुक्त शिक्षकों के अवशेष वेतन भुगतान के लिए कतिपय खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों के आर्थिक शोषण किए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए उनसे वार्ता कर सभी शिक्षकों को सामूहिक रूप से अवशेष वेतन का भुगतान करने की मांग की।
इसके साथ ही लैपटॉप/टेबलेट/एवं इंटरनेट सुविधा के आभाव में छात्रों के माता-पिता/अभिभावकों के खातों में शासन की डी0बी0टी0 योजना हेतु छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन डाटा फीडिंग में आ रही व्यवहारिक समस्याओं से अवगत कराया गया।
श्री शर्मा ने बताया कि शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य के साथ अन्य कार्य भी किए जाते रहे हैं परंतु फिर भी कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षको को कार्रवाई का भय दिखाकर अनावश्यक दबाव बनाया जाता है जो कि निंदनीय है। इसके विरोध में बीएसए महोदय को सम्बोधित ज्ञापन वरिष्ठ खण्ड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद को सौंपा गया एवं कहा कि यदि कतिपय विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षको का ऐसे ही शोषण जारी रहा तो जनपद के समस्त शिक्षक एक वृहद आंदोलन के लिए भी तैयार है।
इस दौरान जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, म्याऊं ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी आयुष भारद्वाज आदि मौजूद रहे।