दातागंज/बदायूँ ।उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के सदर एस डी एम व दातागंज सर्किल सी ओ बलदेव सिंह ने आज दिन सोमवार को बदायूँ जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला में पहुँच कर अचानक शस्त्र की दुकानों पर पहुँच कर निरीक्षण कर चेक किया। इस दौरान सी ओ दातागंज ने शासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करने के दिशा निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने दुकान में जमा शस्त्रों का निरीक्षण कर अभिलेखों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से कहा कि कारतूस लेने आने वाले शस्त्र लाइसेंस धारकों के शासन के निर्देश के अनुसार खोखे जरूर जमा कराएं व नियमानुसार कारतूस की बिक्री करें। बेची गई कारतूस का विवरण व ग्राहक का आधार कार्ड व लाइसेंस कॉपी बिक्री रजिस्टर में दर्ज करें।
संवाददाता- अभिषेक वर्मा
तहसील – दातागंज बदायूँ
