BUDAUN SHIKHAR
बदायूँः

09 नवम्बर।

इस्लामियॉ इण्टर कालेज बदायूॅ में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम वितरण कैम्प का उदघाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त और वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण करके किया। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों का एक अंग प्रभावित होता हैं, तो दूसरा अंग बेहतर ढग से कार्य करता हैं। इन बच्चों में अपार शक्ति होती हैं, कार्य करने की प्रर्याप्त क्षमता होती हैं।
विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी निशा अनन्त ने कहा परिषदीय विद्यालय में नामांकित 6-14 वर्ष तक बच्चों के लिए उपकरण के द्वारा सुलभ तरीके से दिव्यांग बच्चे विद्यालय में शिक्षित होकर समाज की मुख्य धारा से जोडा जायेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत ने कहा अस्थि प्रभावित बच्चों को 52 ट्राईसाइकिल, 53 व्हीलचेयर, 51 बैसाखी, 13 कैलिपर, 23 रोलेटर, 08 वाकिंग स्टीक, 04 सीपी चेयर, 10 ब्रेल किट के साथ छडी, 248 श्रवण प्रभावित को सुनने की मशीन, 121 मानसिक दिव्यांग को एम आर किट में आलिवमसाज बॉल, अन्नतपथ, पैरो का गुटका, स्कवीज, मसाज गेंद वायुगद्दी दिया गया।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेन्द्र सिंह के दिशा-र्निदेशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि कानपुर के आये विशेषज्ञ और इटींरेन्ट टीचर का सराहनीय योगदान रहा।
इस्लामियॉ इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य असलम यार खॉ, समेकित शिक्षा के शिक्षक सुरेश कुमार मिश्र, विपिन, सन्दीप, प्रदन्या मिश्रा, इकबाल, विनोद गुप्ता, गिरजाशंकर, आशुतोष, सुरेश बाबू, रेखा देवी, ब्रिजेश, रजनीश, सन्तोष राय, अरूण, आशीष, राजीव, तेज प्रताप, मुकेश कुमार, मनोज, अमित कुमार, ओमप्रकाश, आादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश मौर्य और रज्जन सिंह द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *