जिला सम्वाददाता
बदायूँ । जिला दिव्यांगजन सषक्तीकरण अधिकारी संतोष कुमार ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की छात्रवृत्ति हेतु वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट स्कालरशिप्स डाट जीओवी डाट इन में उपलब्ध गाइड लाइंस के अनुसार दिव्यांग छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने के लिए टाइम लाइन निर्धारित की गयी है, जिनमें आवेदन हेतु पोर्टल खुलने की तिथि 18 अगस्त 2021, प्री-मेट्रिक आवेदन हेतु पोर्टल पर अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2021, पोस्ट-मेट्रिक आवेदन हेतु पोर्टल पर अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2021, प्रथम स्तरीय वेरीफिकेशन की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर 2021, द्वितीय स्तरीय वेरीफिकेषन की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 है।
इच्छुक दिव्यांग छात्र/छात्रायें जिन्हें कोई अन्य छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हो रही है, निर्धारित समय सारणी के अनुसार छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आॅनलाइन करा सकते हैं, जिससे छात्रवृत्ति दिलाये जाने सम्बंधी आवश्यक कार्यवाही की जा सके।