जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : राजा राम महिला इंटर कॉलेज बदायूँ में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर एक नाटक का मंचन किया गया। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती होती है इसी उपलक्ष में कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आयोजन 28 अक्टूबर से लगातार किया जा रहा है। जिसमें आज सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर एक नाटक का मंचन किया गया, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । छात्राओं ने सरदार बल्लभ भाई पटेल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू की भूमिकाओं का सकुशल मंचन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अनिता सिंह ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला तथा एक राजनेता के रूप में भारत में उनकी भूमिका को बताया। इस अवसर पर अंजुम सहर, ज्योति सागर, मणि पांडे ,गीता सागर चित्रा कुमारी, कु संजना दयाल, कु प्राची दिक्षित , कु रूमाना तथा आशीष सक्सेना का विशेष सहयोग रहा । समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।