जिला सम्वाददाता
बदायूँ । खेलों को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों में शारीरिक विकास के लिए जनपद में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है, जिसके माध्यम से खिलाड़ियों में खेल के प्रति गंभीरता एवं उत्साह बढ़ाने की तैयारी है।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में सांसद बदायूँ संघमित्रा मौर्य की अध्यक्षता में सांसद खेल स्पर्धा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं। दौड,़ एथलेटिक, कबड्डी, खो-खो, बालीवॉल, क्रिकेट, कुश्ती एवं फुटबॉल सहित सात प्रकार के खेलों का आयोजन होगा। ब्लॉक स्तर पर जीतने वाली टीम को तहसील स्तर पर प्रतिभाग कराया जाएगा तथा सेमी फाइनल एवं फाइनल जनपद स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
सांसद बदायूँ ने कहा कि खेल शारीरिक विकास के लिए बहुत ज़रूरी है। खेल से जहां आपसी एकता व बन्धुत्व का समावेश होता है, वहीं खेल स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी बेहद जरूरी है। खेल गतिविधियों में शामिल होना एक व्यक्ति के लिए बहुत तरीके से फायदेमंद होता है। यह न केवल शारीरिक ताकत प्रदान करता है बल्कि, यह मानसिक शक्ति को भी बढ़ाता है। दौड,़ एथलेटिक, कबड्डी, खो-खो, बालीवॉल, क्रिकेट, कुश्ती एवं फुटबॉल आदि शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक तंदुरुस्ती को सुधारने में मदद करते है। उन्होंने कहा कि जनपद बदायूँ में उनके संसदीय क्षेत्र में चार तहसीले एवं नौ विकासखण्ड हैं, जहां इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा विधानसभा गुन्नौर के खिलाड़ी भी जनपद में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।
—-