जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : बहेड़ी रोड स्थित स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा जिला स्तरीय का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ बदायूँ सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य एव भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता द्वारा किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों को खेलो के प्रति प्रतिभाग करना व खिलाड़ियों को और बेहतर बनाना है।ब्लॉक स्तर पर किए गए टूर्नामेंटों में विजयी टीमों को जिला स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। क्रिकेट टूर्नामेंट में बदायूँ ने वजीरगंज को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। उझानी ने आसफपुर की टीम को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है, अंतिम मैच बदायूँ की टीम ने बिल्सी को हराकर फाइनल पहुंची। इसी क्रम में 100 मीटर बालक दौड़ में प्रथम राम शरण, द्वितीय विनय कुमार सिंह और तृतीय सुरजीत पाल स्थान पर रहे। 100 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम छाया द्वितीय लक्ष्मी तृतीय माधुरी स्थान पर रही, 200 मीटर बालक दौड़ में प्रथम आकाश द्वितीय सुरजीत सिंह तृतीय सत्यवीर सिंह स्थान पर रहे। 200 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम छाया द्वितीय लक्ष्मी तृतीय वंशिका यादव स्थान पर रही। 400 मीटर बालक दौड़ में प्रथम सचिन द्वितीय विकास कुमार तृतीय ओमेंद्र स्थान पर रहे। 400 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम लक्ष्मी द्वितीय पंचम तृतीय बसिका यादव स्थान पर रही। 800 मीटर बालक दौड़ में अनूप कुमार द्वितीय रितिक तृतीय विकास कुमार स्थान पर रहे। 800 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम सुनीता यादव द्वितीय पंचम तृतीय अनीता स्थान पर रही। 3000 मीटर बालक दौड़ में प्रथम रजत कुमार द्वितीय कुवर पाल तृतीय रावेंद्र पाल स्थान पर रहे।विजयी टीमों को समाज सेविका शुभ्रा गुप्ता के द्वारा मेडल,प्रमाण पत्र,मोमेन्टो दिए गए।इस मौके पर नगर पालिका चेयरपर्सन दीपमाला गोयल, सांसद प्रतिनिधि बदायूँ तीर्थेन्द्र पटेल, सांसद प्रतिनिधि बिल्सी शिशुपाल शाक्य, सांसद प्रतिनिधि बिसौली सनवीर पाल, जिला महामंत्री पंडित शारदा कांत, रानी सिंह पुंडीर, जगदीश, रजनी मिश्रा, गिरीश पाल सिसोदिया, ठाकुर अनूप सिंह, अजीत सिंह, निष्कर्ष प्रताप सिंह, अनुरोध गुप्ता,सचिन मौर्य आदि उपस्थित रहे।