BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
बदायूं की सांसद डॉ.संघमित्रा मौर्य कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचने के लिए स्वयं पिछले 1 हफ्ते से मास्क तैयार कर रही हैं और आम जनता के बीच खुद के तैयार किए गए मास्क जरूरतमंदों को बनवाने का काम कर रही हैं सांसद जी एक सप्ताह में स्वयं के द्वारा तैयार किए गए 250 कपड़े के मास्क को अपने वालंटियर्स के माध्यम से जरूरतमंदों में वितरण करवा रही है और उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर में सभी माताओं-बहने अपने घर पर मास्क तैयार करके इस कोरोना महामारी से स्वयं की व अपने परिवार की और समाज की सुरक्षा में अपना योगदान करें घर पर रहे सुरक्षित रहें और भारत को करोना मुक्त बनाने मे सफल बनाएं।

