जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : विधानसभा बदायूँ के विकास खण्ड सालारपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के कुल 43 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया । विकास खण्ड सालारपुर के 23 जोड़े, नगर पंचायत कुंवरगांव 01 जोड़ा, नगर पालिका परिषद 03 जोड़े, विकास खण्ड जगत 14 जोड़े, नगर पंचायत सखानू योग 02 जोड़े रहे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा जी , नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, प्रमुख पति सालारपुर अनेकपाल सिंह , मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ , डिप्टी कमिश्नर रामसागर यादव, अनिल कुमार परियोजना निदेशक एवं कार्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा ।