बदायूँ शिखर प्रतिनिधि
बदायूँ । मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 ओ0पी0सिंह, उपजिलाधिकारी महिपाल सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ सहसवान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को दृष्टिगत रखते हुए हैलीपैड सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रमोद इंटर काॅलेज में स्थलीय जायजा लेते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री का संभावित दौरा लगभग होना तय माना जा रहा है। भाजपा नेता भी इन तैयारियों में जुटे हुए नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा अभी संभावित है लेकिन जिला प्रशासन सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रहा है, साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रमोद इंटर काॅलेज में अधिकारियों ने निरीक्षण किया है। बुधवार को हैलीपेड बनाने व अन्य व्यवस्थाओं के लिए स्थान चिह्नित किया गया है।
