BUDAUN SHIKHAR
बदायूं
रिपोर्ट -अभिषेक वर्मा
दातागंज बदायूं से दातागंज आने वाले मार्ग पर आज गंनगोला इंटर कॉलेज के पास बने जी जी आई सी इंटर कॉलेज दातागंज में दर्जनभर लोगों को जो गोरखपुर सहित अन्य जनपदों के निवासी थे। उनका रोककर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें राहुल कुमार निवासी बहराइच सोनू निवासी बहराइच जवाहर निवासी कुशीनगर चिंटू निवासी कुशीनगर मन्नू निवासी कुशीनगर सचिन कुमार कुशवाह निवासी कुशीनगर बलराम सिंह निवासी गोरखपुर राजू निवासी गोरखपुर सुरेश निवासी गोरखपुर अवशोषण निवासी गोरखपुर एवं रंजीत राजेश मिथिलेश अरविंद निवासीगण राम सागरपुर जिला शाहजहांपुर सोमवार को स्वास्थ्य परीक्षण हुआ सागरपुर के रहने वाले लोग रेवाड़ी से पैदल चलकर एक सप्ताह में आए। वही कुशीनगर गोरखपुर के जिला काशीराम नगर कासगंज से चलकर दातागंज पहुंचे लोग अपने घरों को जा रहे थे इनके अचानक निकलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया स्कैनिंग सेंटर पर तुरंत इन लोगों के लिए खाना मंगाया गया। वही कासगंज से आए लोगों का कहना है कि वहां के प्रशासन को अवगत कराया गया था लेकिन हमें गोरखपुर- कुशीनगर बैराज भेजने की प्रशासन में कोई व्यवस्था नहीं की और हम पैदल ही वहां से कई दिन पहले चले हैं गंगा पार करके शाहजहांपुर होते हुए अपने घरों को जा रहे हैं उनका जी जी आई सी कॉलेज दातागंज में स्वास्थ्य परीक्षण हुआ फिलहाल वहां पर उनका वर्तमान में स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है वहां पर डॉक्टर एचके दिनकर व उनकी टीम स्वास्थ्य परीक्षण में लगी हुई है उनको स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देकर घरों को रवाना किया जाएगा।
*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*