बदायूँ शिखर सम्वाददाता

बदायूँ : संविधान दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की बदायूं इकाई के तत्वावधान में अधिवक्ता परिषद के सचिव एडवोकेट विवेक रेंडर के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

अधिवक्ता परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्या ऐड॰ प्रेमवती मौर्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिसमें विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता हेमेंद्र रेंडर एडवोकेट रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हेमेंद्र ने कहा कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है जिसमें हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा व सुरक्षा करने के लिए उपबंध किए गए हैं जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले अनुच्छेद 226 तथा 32 हैं जिसके लिए कोई भी व्यक्ति अपने अधिकारों की रक्षा के लिए उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय के समक्ष रिट करके उपचार प्राप्त कर सकता है।मीडिया प्रभारी पंकज शुक्ला ने संविधान के बारे में अपने विचार रखते हुए अति महत्वपूर्ण जानकारी संविधान के बनने से लेकर लागू होने तक के बारे में बताया। कार्यक्रम में अनेक अधिवक्ताओं ने इस विषय में अपने विचार रखे तथा कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश बदायूं के जिला अध्यक्ष विनीत कुमार तथा संचालन सचिव विवेक रेंडर ने किया। कार्यक्रम में ब्रजेश,  रामेंद्र, अरुण मिश्रा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *