जिला सम्वाददाता

बदायूँ । जनपद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्र्तगत एफ0सी0आई0 गोदाम से सीधे उचितदर की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचवाने हेतु सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था का शुभारम्भ एफ0सी0आई0 गोदाम पडौआ से नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता के कर कमलों से रवाना किया। राज्यमंत्री द्वारा इस व्यवस्था के अन्र्तगत खाद्यान्न ले जाने वाले वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इस व्यवस्था के अन्र्तगत अब एफ0सी0आई0 गोदाम से सीधे उचितदर विक्रेता की दुकान पर खाद्यान्न पहंुचाया जायेगा, जिससे उचितदर विक्रेताओं को ब्लाॅक गोदाम से खाद्यान्न उठाने में होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में सर्वप्रथम बरेली मण्डल में लागू की जा रही है। इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी, बदाय, जिला प्रबन्धक, एफ0सी0आई0, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, बदाय, पूर्ति निरीक्षक, सदर, दातागंज, बिल्सी एवं सहसवान, समस्त परिवहन ठेकेदार तथा भारी संख्या में उचितदर विक्रेता उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *