हिदुओं की हत्या किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं : जिलाध्यक्ष मुकेश वर्मा
जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : आज हिदू जागरण मंच ब्रज प्रांत बदायूँ के कार्यकर्ताओं ने मालवीय ग्रहआवास पर बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला फूंका तत्पश्चात
जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम संबंधित ज्ञापन सौंपा
बांग्लादेश में मां दुर्गा के पूजा पंडालों में हमले और हिदुओं के घरों में तोड़फोड़ से हिंदू जागरण मंच में भारी आक्रोश है। जिलाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा के बांग्लादेश में हिदुओं की हत्या किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी,मोदी सरकार इस संबंध में बांग्लादेश सरकार पर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए दबाव बनाए। हिजामं युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष सुनील गुर्जर ने कहा भारत के हिंदूओ को बांग्लादेश की इस घटना से सबक लेने की आवश्यकता है,यदि इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया तो भविष्य में भारत में भी ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमित सक्सेना, युवा जिला उपाध्यक्ष सुनील गुर्जर, युवा नगर अध्यक्ष लवलेश साहू, गौरव अरोरा ,दीपक,आशीष मौर्य, चंदन गोस्वामी, देवेंद्र कुमार, आकाश पाल, अर्पित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।