बदायूँ (सू0वि0)।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सन्तोष कुमार ने अवगत कराया है कि ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना पूर्णतया आनलाइन है इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त जनपद में कार्यरत संस्थाओं में अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
ऑनलाइन आवेदन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट बैकवर्ड वैलफेयर यूपी डॉट जीओवी डॉट इन अथवा ओवीसी कम्प्यूटर ट्रेनिंग डॉट यूपीएसडीसी डॉट जीओवी डॉट इन पर दिये गये लिंक के माध्यम से पंजीकरण किये जाने की कार्यवाही हेतु पूर्व में निर्धारित समयावधि दिनांक 11 जुलाई 2021 से दिनांक 25 जुलाई 2021 तक थी। निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0लखनऊ के पत्र द्वारा कार्यवाही हेतु संशोधित निर्धारित समयावधि 11 जुलाई, 2021 से 10 अगस्त, 2021 तक कर दी गयी है। अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम योग्यता इण्टरमीडिएट आवश्यक है तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र दोनों में समान रूप से वार्षिक आय सीमा रू0 1.00 लाख (एक लाख रू0 मात्र) तक निर्धारित है। प्रशिक्षणार्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहियें एवं जनपद का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
सम्बन्धित आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट प्राप्त करके यथास्थान हस्ताक्षर कर, इन अभिलेखों जैसे (जाति एवं आय प्रमाण पत्र हाई स्कूल अंकपत्र प्रमाण पत्र इण्टरमीडिएट की अंक पत्र तथा प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड) की छायाप्रति सहित हार्डकापी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन बदायॅू के कक्ष संख्या 118 में अन्तिम तिथि 10 अगस्त 2021 की सांय 05.00 बजे तक जमा कर सकते है।