सम्वाददाता द्वारा

बदायूँ । व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सालारपुर, बदायूँ के प्रांगण में ‘‘अपे्रन्टिसशिप मेला‘‘ का आयोजन किया गया। मेले में 21 कम्पनियों एवं 958 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 319 प्रतिभागियों का पंजीकरण अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर पूर्ण कराया गया। जनपद में उपलब्ध 393 सीटों के सापेक्ष 126 अभ्यर्थियों का अप्रेन्टिसशिप हेतु चयन किया गया। चयनित अभ्यार्थियों में से 45 अभ्यर्थियों का पोर्टल पर प्रविष्टि पूर्ण कर सम्बन्धित कार्यालयों/अधिष्ठानों के द्वारा बोण्ड जनरेट कर दिये गये है।

शेष बोण्ड सम्बन्धित कार्यालयों/अधिष्ठानों द्वारा जनरेट किये जा रहे है। जनपद के अभ्यर्थियों ने बढ-चढ कर ‘‘अप्रेन्टिसशिप मेले‘‘ में प्रतिभाग किया। अपे्रन्टिसशिप मेले में मुख्य अतिथि नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्य मन्त्री महेश चन्द्र गुप्ता ने आज के इस अभियान को युवाओं के लिए एक उचित अवसर बताते हुए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी।

प्रधानाचार्य राजीव कुमार द्वारा इस अवसर पर अप्रेन्टिसशिप योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर लाल बहादुर, उपायुक्त उद्योग जैस्मिन उपायुक्त उधोग केन्द्र, वेद प्रिय आर्य, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, दातागंज, ओ0पी0 यादव कार्यदेशक, आई0टी0आई0, बदायूँ श्रवण कुमार शुक्ला, आई0टी0आई0, दातागंज, छोटे लाल सिंह कुशवाहा, आई0टी0आई0, बिसौली, नरेन्द्र सिंह, कार्यदेशक, आई0टी0आई0, बदायूँ,ं अभिमत कुमार, अनुदेशक, आई0टी0आई0, बदायूँ एवं जनपद में संचालित समस्त आई0टी0आई0 के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जी0एस0 राठौर के द्वारा किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *