बदायूँ । जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी अभियान हेतु द्वितीय जनपद स्तरीय अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। अभियान का आयोजन 18 अक्टूबर से 17 नवंबर 2021 तक किया जाना है।
मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी शेष विभाग अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्यों का माइक्रो प्लान तत्काल स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं, जिससे कि माइक्रो प्लान राज्य स्तर पर समय से भेजे जा सके तथा चिकित्सा अधीक्षकों को यह निर्देश भी दिए कि कोई भी मलेरिया धनात्मक होगी आने पर उस गांव में हेल्थ कैंप का आयोजन अवश्य ही किया जाना चाहिए व जो भी डेंगू रोगी जनपद में पाए जा रहे हैं, वो अगर नगर में मिलते हैं तो संबंधित नगरपालिका प्रत्येक दशा में हर 7 दिन में एक माह तक उस क्षेत्र में फाॅगिंग कराएं। अगर रोगी ग्राम में पाए जाते हैं तो संबंधित ग्राम प्रधान के माध्यम से संबंधित खंड विकास अधिकारी उस ग्राम में फाॅगिंग 7 दिन में 1 बार व 1 माह तक एवं एंटी लारवा का छिड़काव 7 दिन में एक बार लगातार इस छिड़काव को कराते रहना है व जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया है कि संबंधित रोगियों के घरों के आसपास लारवा का निरीक्षण अवश्य कराया जाए। डॉ0 कौशल गुप्ता एपिडेमियोलॉजिस्ट को निर्देशित किया कि प्राइवेट हॉस्पिटलों से भी डेंगू जांच के लिए की जा रही जांचो की सूचना ले व डेंगू धनात्मक रोगियों की सही जानकारी हासिल करें व जो संचारी अभियान जनपद में चलाया जाना है। इसकी जो भी ट्रेनिंग आशाओं या फ्रंटलाइन वर्करों की शेष है, उसे शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण किया जाए। एसीएमओ अनिल शर्मा द्वारा बताया गया कि आशा व आंगनबाड़ी साथ में है इस बार अभियान में साथ साथ गृह भ्रमण करेंगे व 14 दिनों से अधिक खांसी वाले रोगियों की लाईन लिस्ट बनाएंगीं, बुखार के रोगियों की मलेरिया केट के माध्यम से जांच करेंगी। आई0एल0आई0 के लक्षण वाले रोगियों का लाइन लिस्ट बनाएंगी व घर भ्रमण के दौरान हर 8 वें घर पर संचारी अभियान का स्टीकर लगाएं जाएँगे।
