बदायूँ (सू0वि0)। जिलाधिकारी दीपा रंजन अवगत कराया है कि जनपद के सभी विकास खण्डों में 25 सितम्बर, 2021 को गरीब कल्याण मेला का आयोजन प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक करने के निर्देश दिये गये हैं , जिसमें उल्लेख किया गया है कि गरीबों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध कराते हुए कार्यक्रम में सांसदगण, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुखों व अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला स्तर पर जिला विकास अधिकारी नोडल अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहायक नोडल अधिकारी, तहसील स्तर पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं विकास खण्ड स्तर पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे।
डीएम ने समस्त विकास खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिनांक 25 सितम्बर, 2021 को आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेला का आयोजन अपनी उपस्थिति में करायेंगे व शासन के दिशा-निर्देशों के कम में गरीब कल्याण मेला के समापन उपरान्त अपरान्ह 04 बजे मीडिया बीफिग करायेगे एवं कार्यक्रम के सम्बन्ध में संक्षिप्त विवरण एवं अच्छे फोटोग्राफ नोडल अधिकारी/जिला विकास अधिकारी के ईमेल एवं विकास विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप के माधयम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। तहसील स्तर पर नामित नोडल अधिकारी तहसील के समस्त विकास खण्डों की संकलित सूचना जिला स्तर पर नामित नोडल अधिकारी/जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *