जिला सम्वाददाता

बदायूँ ।  ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ0 रूहेल आजम ने अवगत कराया है कि हज-2022 हेतु आवेदन पत्र जमा होने का कार्य 01 नवम्बर 2021 से आरम्भ हो गया है। आवेदन पत्र भर की अन्तिम तिथि 31 नवम्बर 2021 निर्धारित है। हज कमेटी आॅफ़ इण्डिया द्वारा इस बार हज आवेदन पत्र भेजे नहीं गये हैं। इसके स्थान पर आॅनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य किये जायेंगे। इच्छुक आवेदक आॅनलाइन आवेदन हज कमेटी आॅफ़ इण्डिया की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट हज कमेटी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर कर सकेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप इसी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आॅनलाइन, आॅफ़लाइन, मोबाइल एप  ’’हज कमेटी आॅफ़ इण्डिया’’ पर आवेदन के पश्चात संलग्नकों सहित आवेदन-पत्र सचिव/कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 राज्य हज समिति, 10 ए विधानसभा मार्ग, लखनऊ को सम्बोधित कर निर्धारित तिथि 31 नवम्बर 2021 तक हार्ड काॅपी उनके कार्यालय को प्राप्त होना आवश्यक है। हज-2022 ज़िला स्तर पर हज यात्रियों की सुविधा हेतु मदरसा शम्सुल उलूम घण्टाघर बदायूँ को हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फ़सिलीटेशन सेन्टर स्थापित कर मदरसे के प्रधानाचार्य मुफ़्ती मु0 शमशाद हुसैन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, ताकि हज यात्रियों को आॅनलाईन आवेदन-पत्र भरने में सुविधा प्रदान की जा सके। ज़िला स्तर पर हैल्पलाइन मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं, जिनमें मुफ़्ती मु0 शमशाद हुसैन मो0 9410022756, सैयद स्वाले अली मो0 7983605023 तथा अफ़ज़ाल अहमद मो0 9456406761 हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *