जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : एसएसपी बदायूँ के आदेशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार 24 दिसंबर को थाना वजीरगंज पुलिस व स्पेशल टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना वजीरगंज क्षेत्र के वनकोटा पैठ के सामने प्रातः समय 6.40 बजे 2 मोटर साईकिलों पर सवार तीन अभियुक्तो अधीर सिंह पुत्र राकेश सिंह ग्राम सहसा थाना विशारतगंज जिला बरेली ,राजुल खान पुत्र ताहिर खान नि0 भिण्डौरा थाना विशारतगंज जिला बरेली ,गुड्डू सिंह पुत्र कन्धरपाल सिंह नि0 दसीपुर थाना विशारतगंज जिला बरेली को 02 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गणों ने पूछताछ मे वताया कि हम लोग काफी समय से अफीम की तस्करी का कार्य कर रहे है तथा राची (झारखण्ड) से अफीम लाकर बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, बदायूँ आदि जिलो में अफीम की डील करके बेचते थे पूछने पर बताया कि हम लोग फोन के द्वारा अफीम की डिलीवरी झारखण्ड से मँगवाते थे । हम लोग उस व्यक्ति को नही जानते है जिसकों हम लोग फोन पर अफीम की डिलीवरी करने के लिये कहते है ।अभियुक्त गणों की राँची (झारखण्ड) निवासी किसी अज्ञात व्यक्ति से फोन द्वारा बात होती है, जिसे यह लोग नही जानते है । उक्त अज्ञात व्यक्ति फोन के द्वारा इन लोगों से सम्पर्क मे है । उक्त अज्ञात व्यक्ति के सम्बन्ध मे जानकारी हेतु अलग से विशेष टीम को लगाया गया है जो इनके नेटवर्क के सम्बन्ध मे जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही करेगी ।
गिरफ्तार करने वाली थाना व स्पेशल पुलिस टीम – एसआई वीर सिंह ,एसआई देवेन्द्र सिंह , हेका0 538 दीन दयाल ,का0 946 पुष्पेन्द्र कुमार ,का0 438 सवित कुमार ,का0 80 कुलदीप कुमार ,का0 1296 सचिन वालियान ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *