बदायूँ (सू0वि0)। फसल बीमा सप्ताह के पांचवे दिन बिसौली विधायक कुशाग्र सागर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर बिसौली के लिए रवाना किया। विधायक ने अवगत कराया कि प्रत्येक मौसम में किसानों की फसल में प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हो जाता है और किसान बर्बाद हो जाते है, लेकिन किसानबंधु इस योजना से जुड़कर अपनी फसल में होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकते हंै। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार वाहन गाँव-गाँव जाकर के किसानों को जागरूक करेगा। किसान इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
उप निदेशक कृषि डाॅ0 रामवीर कटारा ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत यह प्रचार वाहन गाँव गाँव जाकर के किसानों को फसल बीमा के सम्बन्ध में जागरूक करेगा। फसल बीमा कराने के लिए 31 जुलाई अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है। धान मक्का बाजरा उर्द, हरी मिर्च और तिल का बीमा किसान सम्बन्धित बैंक या जनसेवा केन्द्र से करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इफको टोकियो जनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर 18001035490 या 9936614696 व जिला प्रबंधक बदायूं पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस योजना के अन्तर्गत प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कबर किया जाएगा जैसे आंधी, तूफान, ओलाबृष्टि से क्षति, बाढ़, भूस्खलन, आकाशीय बिजली, रोग, कीड़ा लग जाना इत्यादि कबर है। धान 1217.18 रुपए, मक्का 776.02 रुपए, बाजरा 722.72 रुपए, उर्द 992.48 रुपए, तिल 229.82 रुपए प्रीमियम प्रति हेक्टेयर निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *