बदायूं । सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों ड्राइवरों एवं कंडक्टरों के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया ।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को एआरटीओ प्रशासन एवं प्रवर्तन सुहेल अहमद ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी। पीटीओ रमेश प्रजापति द्वारा रोडवेज बस स्टैंड पर चालक परिचालकों एवं यात्रियों के लिए यातायात के नियम बताये। बिनावर में वाहन चालकों को रोककर उन्हें सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। कहा, सर्दी के मौसम में वाहन चलाते वक्त विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है। कार चलाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग करें। बाइक चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहने।