BUDAUN SHIKHAR

म्याऊ (बदायूँ)

दिनांक -14-11-19
रिपोर्टर – रितेश चौहान

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत म्याऊँ व उसावा ब्लाक मे 38 जोड़ों की शादी संपन्न हुई हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल बने इस विवाह उत्सव में एक ओर फेरे हुए तो एक ओर निकाह पढ़ा गया। सामूहिक विवाह में ग्रामीण इलाके के परिवारों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


जबकि पढ़ा लिखा माने जाने वाला नगरीय समाज उदासीन रहा। सिर्फ 2 जोड़े ही नगर क्षेत्र के सामूहिक विवाह में शामिल हुए। हालांकि सामूहिक विवाह में एक दूसरे का हाथ थामने वाले नव युगल को जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक ने दिल खोल कर उपहार दिया। ब्लाक म्याऊँ परिसर में सोमवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह , राणा प्रताप सिंह , ओमेन्द्र प्रताप सिंह पूलिकित pratap सिंह आदि कई अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर गायत्री मंत्र के साथ विवाह समारोह का शुभारंभ किया। फिर गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक मुन्ना लाल पराशरी के नेतृत्व में आचार्यों ने विवाह संपन्न कराया और काजी ने अपने रीति रिवाज से निकाह हुआ

ऐसा विहंगम द्र्श्य मैंने पहले कभी नहीं देखा
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने सामूहिक विवाह में 38 जोड़ों की शादी को देखकर कहा कि जिस प्रकार एक भी मंच में फेरे और निकाह हो रहं हैं वैसा कभी नहीं देखा गया है। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देन है जो आज हम सब विहंगम द्र्श्य देख रहे हैं। यह प्रक्रिया आगे भी चलती रहेगी। उन्होंने वर बधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सौभाग्य है कि आप लोगों का विवाह सरकार करा रही है। सभी को संकल्प लेना होगा कि हम नशे से दूर रहें तथा पास-पड़ोस के लोगों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दें। साथ ही स्वच्छता का संकल्प लें। शौचालय का प्रयोग करेंगे और यदि घर में नहीं है तो बनवाएंगे। उन्होंने सभी जोड़ों को उपहार स्वरुप प्रोत्साहन राशि दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *