बदायूं : चंदौसी-बरेली रूट पर अलीगढ़ पैसेंजर करीब डेढ़ साल से बंद हैं। अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन न चलने से इस रूट के दैनिक यात्रियों, नौकरी पेशा, व्यापारियों, विद्यार्थियों, किसान व मजदूर वर्ग आदि को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसको देखते हुए युवा अधिवक्ता एवं समाजसेवी राज मिश्रा एडवोकेट ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा को ट्विटर पर पत्र भेजकर ट्रेनें चलवाने की मांग की है।
कोरोना महामारी से पूरे भारत की ट्रेनें बंद थीं। जिसमें कुछ रूटों पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है, लेकिन बरेली-चंदौसी रूट पर अभी तक यात्रियों के आवागमन के लिए केवल एक दिल्ली पैसेंजर की सुविधा है जो सुबह जाती है और शाम को वापस होती। दिन में कोई ट्रेन न होने से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल, कालेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं, नौकरीपेशा, व्यापारियों, किसान व मजदूर वर्ग को झेलनी पड़ रही है।
उन्हें मजबूरी में बसों में सफर करना पड़ रहा है जो काफी महंगा और परेशान करने वाला है। बसों से लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। इन्ही परेशानियों को देखते हुए अधिवक्ता राज मिश्रा एडवोकेट ने रेलमंत्री को ट्वीटर द्वारा पत्र भेजकर अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेनों के चलवाने के लिए आग्रह किया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत हो सके। मांग करने वालों में सुरेश चंद्र मिश्रा, नीरेंद्र, शिखर, प्रदीप सिंह, अरवेंन सिंह, ओवेन्द्र, धर्मेंद्र, देवेंद्र, विट्टू,नरेंद्र, लल्ला बाबू आदि भी शामिल हैं।